पीएम के मन की बात के बाद सीएम ने दिए संकेत, स्वदेशी खिलौना कारोबार में संभावना टटोलेगी सरकार
पीएम के मन की बात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम ने स्वदेशी खिलौना उद्योग की बात की है। ऐसे खिलौनों का निर्माण हो, जो हमारे पारंपरिक खेल पर आधारित हों। परंपराओं व आधुनिक तकनीक का समावेश जरूरी है।
उत्तराखंड सरकार राज्य में स्वदेशी खिलौना कारोबार की संभावना टटोलेगी। इस कारोबार से सरकार स्वरोजगार के अवसर पैदा कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी खिलौना कारोबार का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने इसमें संभावना तलाशने के सकेत दिए।
उत्तराखंड में भी बहुत से पारंपरिक खेल प्रचलित रहे हैं। इन पर आधारित मोबाइल गेम्स भी बनाए जा सकते हैं। खिलौना उद्योग में स्वरोजगार की काफी संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में इस क्षेत्र में भी काम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत और वोकल फोर लोकल के आह्वान को आम-जन का बढ़ चढ़ कर समर्थन मिला है। हमारे युवाओं की सोच सकारात्मक और इनोवेटिव है।
युवा शक्ति देश को कोविड-19 से बाहर निकालकर आगे ले जाने का सामर्थ्य रखती है। सिर्फ उन्हें प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है। उनकी प्रेरणा से बड़ी संख्या में युवा आगे आए हैं। बहुत से स्टार्ट अप सफलता प्राप्त कर चुके हैं।