ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के अपर सचिव व मुख्य कार्यक्रम अधिकारी पहुंचे देहरादून भ्रमण पर 

देहरादून। ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के अपर सचिव चरणजीत एवम अपर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन प्रदीप पांडे और परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग विक्रम सिंह के द्वारा आज उत्तराखंड के जिला देहरादून के सहसपुर ब्लॉक के भ्रमण हेतु आए। जिसमें सबसे पहले खंड विकास अधिकारी सहसपुर श्रीमती सोनम गुप्ता  के द्वारा ग्राम्य विकास विभाग एवम NRLM की जानकारी दी गई,इसके बाद अपर सचिव  के द्वारा, मॉडल  क्लस्टर आस्था के अंतर्गत समूहों की महिलाओं से संवाद किया गया ,और लखपति दीदियों से कार्यों की जानकारी ली, जिसमें जूट उद्यम की जानकारी गीता मौर्य ,, ऐपन आर्ट की जानकारी अलका जोशी , लॉन्ड्री उद्यम की जानकारी मेहराज ,हथकरघा उद्यम की जानकारी अफसाना ,सक्रिय महिला के कार्यों की जानकारी माधुरी भारद्वाज , अकाउंटेंट और बैंक सखी ,BC सेंटर की जानकारी अन्नू राणा , पहाड़ी नमक उद्यम की जानकारी माया देवी ,पहाड़ी टोपी की जानकारी रीना रावत , प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी संतोषी ,, लोकोज एप की जानकारी रेणु आर्य बीआरसी की जानकारी संपत्ति नेगी , REAP परियोजना की जानकारी एरिया कोर्डिनेटर उमा भट्ट जी ,SVEP की जानकारी मेंटोर स्वाति एवम BPM पूजा दास जी के द्वारा प्रस्तुत की गई ,

अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा एनआरएलएम से होने वाले फायदों की जानकारी ली गई ,इसके साथ ही एनआरएलएम के जरिए और किस तरह से महिला सशक्तिकरण हो सकता है ,सुझाव भी लिए गए , स्वयं सहायता समूहों के हिमान्या सरस आउटलेट को देखकर बहुत खुश हुए ,और आज अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण भी किया गया।

आज के कार्यक्रम में स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रजीत द्वारा सफल मंच संचालन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सहसपुर श्रीमती सोनम गुप्ता के द्वारा की गई
कार्यक्रम का आयोजन BMM सहसपुर श्रीमती संगीता मौर्य ,एरिया कोर्डिनेटर इंदर सिंह चौहा ,नितिन भारती और आस्था CLF टीम द्वारा किया गया ।

आज के कार्यक्रम में आस्था सीएलएफ सचिव किरण राणा , सक्रिय महिला माधुरी भारद्वाज , शीबा ,गरिमा श्रीवास्तव ,ममता ,पूनम पाल ,बबली गुप्ता , अनिता राणा ,साधना ,सीमा गौड़ ,आकृति बिष्ट , सुमन ,सरस्वती नेगी ,आशा विजेता एवम समूहों की महिलाएं उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *