उत्तराखंड में मिले 89 कोरोना पॉजिटिव और तीन ने तोड़ा दम
राज्य में अब महज 1538 मरीज एक्टिव मरीज रह गए हैं। मंगलवार को राज्य में संक्रमण की दर घटकर छह प्रतिशत रह गई। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई है। राज्य में 26 हजार के करीब सैंपलों की जांच हुई जबकि 27 हजार के करीब ही सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज में दो जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। मंगलवार को राज्य में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मरीज सामने नहीं आया।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 89 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख चालीस हजार 882 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7338 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर देहरादून जिले में सर्वाधिक 20 नए मरीज मिले। जबकि हरिद्वार में 15, नैनीताल में 14 जबकि उत्तरकाशी जिले में नौ नए मरीज मिले हैं। चमोली जिले में मंगलवार को एक भी नया मरीज नही मिला है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 101 मरीज ठीक होकर लौटे जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख 26 हजार के पार पहुंच गई है।