उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 8390 नए मरीज सामने आए, 24 घंटे में 118 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्यभर में पॉजिटिविटी रेट 5.91 फीसदी तक पहुंच गई। राहत: राज्य में पिछले 24 घंटे में 4771 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 1860 मरीज देहरादून इलाज के बाद ठीक हुए हैं। साथ ही बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। साथ ही शनिवार को दून अस्पताल में एक भी मौत नहीं हुई।
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 8390 नए मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 118 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 71174 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित 3430 देहरादून में मिले हैं।
दून के बाद यूएसनगर पहले से ही चिंता बना हुआ है। हरिद्वार और नैनीताल में कोरोना संक्रमित पिछले दिनों से कुछ कम हुए हैं। पर चिंता पर्वतीय जिले बढ़ा रहे हैं। टिहरी, चंपावत और उत्तरकाशी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी देहरादून में राज्य में सबसे ज्यादा 43 मौतें हुई। हरिद्वार में 24 मरीजों ने दम तोड़ा। नैनीताल में 23, पौड़ी में 10, उत्तरकाशी में 8, यूएसनगर में 6, चमोली में 2, पिथौरागढ़ व टिहरी में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 34,937 लोगों के आरटीपीसीआर जांचें की गई, जबकि 30,920 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 30,353 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी है।
देहरादून 3430
हरिद्वार 812
टिहरी गढ़वाल 424
रुद्रप्रयाग 271
अल्मोड़ा 247
पिथौरागढ़ 208
चमोली 175