उत्तराखंड में कोरोना के 764 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को नौ केस अल्मोड़ा, आठ बागेश्वर, 25 चमोली, 25 चंपावत, 50 नैनीताल, 11 पिथौरागढ़, 16 रुद्रप्रयाग, 25 टिहरी, 36 उत्तरकाशी में केस सामने आए। रविवार को 813 लोग ठीक भी हुए। 6508 टेस्ट हुए। अभी भी 10472 टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकि है। डबलिंग रेट 35.02 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.38 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 7.16 प्रतिशत है। रविवार को एम्स में दो, मैक्स में चार, सुशीला तिवारी हल्द्वानी में एक, श्रीनगर में एक मरीज की मौत हुई।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 764 नए मामले सामने आए। सबसे अधिक देहरादून मे 241, 139 हरिद्वार, 90 पौड़ी, 89 यूएसनगर में केस सामने आए। वहीं इस दौरान आठ लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 574 तक पहुंच गई है।