उत्तराखंड में आज 279 मरीज मिलने से 6866 हुए संक्रमित

उत्तराखंड में आज 279 मरीज मिलने से 6866 हुए संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को यूएस नगर में 81,हरिद्वार में 74, देहरादून में 50, पिथौरागढ़ में 26, नैनीताल में 20, चम्पावत में एक और अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में पांच, टिहरी में एक, पौड़ी में तीन नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

राज्य में बुधवार को कोरोना के 279 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 6866 हो गई है। बुधवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई। जिससे कुल मृतकों का आंकड़ा 72 पहुंच गया है।

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक 50 वर्षीय पुरुष एवं हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 23 साल की महिला की मौत हो गई। अभी तक राज्य में कुल 72 कोरोनो संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।  विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 91 मरीज बुधवार को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इससे अभी तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3811 हो गई है।

जबकि 2945 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 3780 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसमें से सबसे अधिक 451 सैंपल टिहरी से जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 6042 सैंपल की रिपोर्ट लैब से आना बाकी है।

राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 24 दिन, संक्रमण दर पौने पांच प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 55 प्रतिशत के करीब है। देहरादून जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1530 हो गई है। संक्रमण रोकने के लिए राज्य भर में 328 कंटेनमेंट जोन बनबाए गए हैं।

58 प्रतिशत मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं

स्वास्थ्य विशेषज्ञ अनूप नौटियाल की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मिले 6586 मरीजों में से 3803 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है और या तो ये मरीज किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए या स्वास्थ्य कर्मी हैं। कुल मरीजों में ऐसे मरीजों की संख्या 58 प्रतिशत के करीब बैठती है।

ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति को चिंताजनक कहा जा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि राज्य में संक्रमण को रोकने के प्रयास चल रहे हैं और स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *