4483 उद्योगों को अनुमति उत्तराखंड में, 12-12 घंटे की चलेंगी दो शिफ्ट
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के अनुसार प्रदेश में जिन उद्योगों को अनुमति दी गई है, उनमें लगभग 85 हजार काíमक कार्य करेंगे। पर्वतीय जिलों में भी काफी संख्या में उद्योगों को अनुमति दी गई है।
लॉकडाउन के चलते पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के मद्देनजर सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है। इस कड़ी में राज्यभर में 4483 उद्योगों के संचालन की अनुमति दी गई है। साथ ही फैक्ट्री एक्ट के प्रविधानों को शिथिल करते हुए कार्य के घंटे बढ़ाने को शासन ने मंजूरी दे दी है। अब उद्योगों में 12-12 घंटे की दो शिफ्ट चलेंगी और वहां कार्यरत श्रमिकों को रोजाना चार घंटे के ओवरटाइम का भी नियमानुसार भुगतान होगा।
फैक्ट्री अधिनियम के अंतर्गत अतिकाल (ओवरटाइम का प्रविधान) के प्रविधानों को शिथिल करते हुए कार्य के घंटे बढ़ाने की अनुमति दी गई है। इसके तहत श्रमिकों से प्रतिदिन अधिकतम 12 घंटे कार्य लिया जा सकेगा। शारीरिक दूरी के मानकों के दृष्टिगत पहले यह अवधि 11 घंटे निर्धारित की गई थी और एक घंटे का गैप किया गया था, लेकिन लगातार प्रोसेस वाले उद्योगों में इसके अनुपालन में आ रही कठिनाई के मद्देनजर कार्य की अवधि 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में कर दी गई है। यह शिथिलता 28 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानकों का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा।