उत्तराखंड के कुंभ मेला के लिए 375 करोड़ रुपए दिए केंद्र सरकार ने
राज्य सरकार ने केंद्र से अगले साल प्रस्तावित हरिद्वार कुंभ मेला के लिए एक हजार करोड़ रुपए का बजट मांगा था, लेकिन आखिरकार केंद्र ने इसके लिए अब 375 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इस बजट से मेला के सड़क, पुल, घाट निर्माण के स्थायी कार्य होंगे। हालांकि राज्य सरकार पहले ही केंद्र से बजट मिलने की उम्मीद में 380 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।
उत्तराखंड के हरिद्वार में अगले साल होने जा रहे कुंभ मेला के लिए केंद्र सरकार ने 375 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। बजट स्वीकृत शहरी विकास विभाग को मिल गई है।
इधर, राज्य सरकार ने भी इस वित्तीय वर्ष के बजट में 1200 करोड़ रुपए का प्रावधान कुंभ के लिए रखा है। कुंभ मेला शुरू होने में अब मुश्किल से सात महीने का ही समय बचा हुआ है। लॉकडाउन के चलते प्रभावित काम फिर प्रारंभ कर दिए गए हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के मुताबिक कुंभ के सभी कार्य तय समय से पूरे किए जाने के प्रयास चल रहे हैं।