कोरोना वायरस से 10 साल का बच्चा सहित 28 पॉजिटिव, मृतकों के आंकड़ों में जोड़े छह बैक लॉग डेथ
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ.केएस धामी ने बताया कि इस बच्चे को पेट दर्द की शिकायत थी। सोमवार को बच्चे में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई, इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया था। मंगलवार को उसका दोबारा ट्रू नेट टेस्ट किया गया, तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना की पुष्टि के बाद बच्चे को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया है। यह बच्चा भीमताल का रहने वाला है।
उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 28 नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 42 हजार 976 हो गई है। 24 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख 29 हजार 183 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में अब महज 354 एक्टिव मरीज रह गए हैं। नैनीताल में में 10 साल के एक बच्चे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को हल्द्वानी एसटीएच रेफर कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 17 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 28 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मंगलवार को देहरादून, नैनीताल में सर्वाधिक छह, पौड़ी में चार, अल्मोड़ा, चमोली में तीन तीन, यूएस नगर में दो जबकि बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक एक नया मरीज मिला है। चम्पावत, टिहरी और उत्तरकाशी में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। मंगलवार को 18 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मंगलवार के बुलेटिन में छह मरीजों की मौत के आंकड़े शामिल किए गए हैं।
हालांकि यह मौतें अप्रैल, मई और जून के महीनों की हैं। राज्य में संक्रमण की दर 0.16 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है। मंगलवार को राज्य भर में 90 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके लगे। इसके साथ ही राज्य में सिंगल डोज लगाने वालों की संख्या 64 लाख से अधिक हो गई है। जबकि डबल डोज लगाने वालों की संख्या 20 लाख के करीब पहुंच गई है।