उत्तराखंड में कोरोना के 2756 नए मरीज मिले, राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 18 हजार से अधिक
45 हजार के करीब अभी अस्पतालों और होम आईसोलेशन में हैं। मंगलवार को सबसे अधिक 524 मरीज देहरादून में जबकि 452 यूएस नगर जिले में मिले हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से ठीक होने के बाद कुल 6674 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में मंगलवार को 81 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 12 मरीजों की मौत की सूचना देरी से दी गई। मंगलवार को सबसे अधिक 14 मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में आठ मरीजों ने दम तोड़ा है।
उत्तराखंड में कोरोना के 2756 नए मरीज मिले और 81 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 18 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 6020 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कुल 73 हजार के करीब सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से 34 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों से 36 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 13 हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक दो लाख 61 हजार से अधिक मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
कोरोना के मामले में राहत मिल रही है। मंगलवार को जिले में महज 524 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं इससे चार गुना ज्यादा 2199 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। हालांकि मौत का सिलसिला अभी कम नहीं हुआ है। जिले में मंगलवार को भी 47 लोगों की मौत हुई है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में मंगलवार को 8080 लोगों की जांच कराई गई। वहीं कुल मरीजों की संख्या 106587 हो गई है। इनमें से 95554 लोगों ने कोरोना को हराया है। वहीं 7451 लोगों का अभी उपचार चल रहा है। जिले में कुल 3011 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।