उत्तराखंड में कोरोना के 27 मरीज मिलने से 97 हजार के पार पहुंचे संक्रमित
सोमवार को राज्यभर से कुल 10 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। दस हजार की ही रिपोर्ट आई जबकि सात हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 26 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 93 हजार को पार कर गई है। राज्य में अब 447 एक्टिव मरीज रह गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर चार प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96.35 प्रतिशत हो गई है।
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 27 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 97019 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में कोई भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि हरिद्वार में 16, देहरादून में छह, नैनीताल में एक, टिहरी में एक और यूएस नगर में तीन मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है।
देहरादून जिले में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 से 60 साल तक के बीमार लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। इस उम्र के लोग टीकाकरण केंद्र पर जाकर या खुद घर बैठे केंद्र सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करा टीका लगवाने जा सकते हैं। सोमवार को दून अस्पताल, गांधी अस्पताल समेत जिले के 18 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई। पहले दिन हर केंद्र पर 25-25 लोगों को टीका लगाया जाना था। दून अस्पताल में डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री की देखरेख में कोरोना का टीकाकरण हुआ। कई बुजुर्ग ऐसे थे, जिन्होंने यहीं पर आकर पंजीकरण कराया। वहीं कई घर से पंजीकरण करके आए थे। सीएमओ डा. अनूप डिमरी का कहना है कि वेलनेस सेंटरों, प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण साइट्स तय की जा रही है। जल्द ही यहां टीका लगना शुरू हो जाएगा।
सोमवार को बुजुर्गों एवं बीमारों को आई परेशानी को देखते हुए देर शाम सीएमओ स्तर पर इनके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि सोमवार को 19 केंद्रों पर 1400 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें हेल्थ केयर वर्क, फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्ग सभी शामिल है। सोमवार सुबह ही कोविन पोर्टल का दूसरा संस्करण लांच किया है। जिसमें बुजुर्गों एवं बीमारों के पंजीकरण होने के बाद टीका लगाया जाएगा। बताया कि जनपद स्तर पर टीकाकरण के संचालन को कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के नंबर 0135-2724506 और टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर टीकाकरण की जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा फेसबुक पर NHM Dehradun IEC BCC पेज पर और ट्विटर पर @nhmdehradun हेंडल पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
यहां लगवा सकते हैं टीका
मंगलवार को जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी त्यूणी, कालसी, सेलाकुई, छिद्दरवाला, उप जिला चिकित्सालय मसूरी, राजकीय एसपीएस चिकित्सालय ऋषिकेश, राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल, महात्मा गांधी शताब्दी राजकीय चिकित्सालय, एम्स ऋषिकेश
इन दिन होगा टीकाकरण
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार