उत्तराखंड में कोरोना के 186 नए मरीज
टिहरी में 18, नैनीताल में 14 नए मामले सामने आए हैं। इधर, प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल केस 99 हजार के पार पहुंच गया है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेशभर में कुल 24,330 टीके लगाए गए। इसी के साथ दोनों खुराक लेने वाले मरीजों की संख्या 1, 20,401 पहुंच गई है।
उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान गति पकड़ने के बावजूद शुक्रवार को प्रदेशभर में संक्रमण के 186 नए मामले आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है। इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संया 1162 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को चम्पावत, पिथौरागढ़ को छोड़कर, शेष सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं। इसमें हरिद्वार में 58 नए मामले आए हैं, इसी के साथ यहां एक्टिव केस की संख्या 385 हो गई है। जबकि इस दौरान देहरादून में सर्वाधिक 65 नए मामले आए, इससे यहां भी एक्टिव केस 378 हो गए हैं।
रुड़की में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रुड़की के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। जबकि दो मरीज भगवानपुर में भी मिले हैं। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। कोरोना के बढ़ते मरीजों ने सरकार की चिंताओं को भी बढ़ा दिया है। रुड़की में भी लंबे समय से कोरोना के मरीज मिलने बंद हो गए थे। लेकिन एक बार फिर से कोरोना के मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल पैदा होने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रुड़की के अलग- अलग इलाकों में कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अशोक नगर, गंगा एन्क्लेव, रामनगर, साकेत कालोनी, जादूगर रोड आदि में भी मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों से संपर्क किया जा रहा है। यदि किसी के घर में होम आइसोलेट होने की सुविधा कोविड मानकों के अनुरूप है तो उनको घर में आइसोलेट किया जा रहा है। जबकि अन्य को अस्पताल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है।
सिविल अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की प्रभारी डॉ. रितु खेतान ने बताया कि पिछले काफी समय से कोरोना की जांच कराने वालों की संख्या काफी कम हो गयी थी। लेकिन कुछ समय से यह आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करीब 80 लोग कोरोना की जांच कराने पहुंचे।