उत्तराखंड में 88 कोरोना संक्रमित मिलने से 1303 हुए मरीज

उत्तराखंड में 88 कोरोना संक्रमित मिलने से 1303 हुए मरीज

ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 423 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि शनिवार को कुल 1206 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें से 1117 नेगेटिव जबकि 88 पॉजिटिव पाए गए।

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 88 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1303 हो गई है। शनिवार को कुल 79 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए।

उन्होने बताया कि हरिद्वार 21, अल्मोड़ा चार, चमोली में छह, देहरादून में 12, नैनीताल में सात, पिथौरागढ़ में 16, टिहरी में 9,बागेश्वर चार, चम्पावत छह, नैनीताल चार, यूएस नगर तीन, उत्तरकाशी के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बताया कि शनिवार को कुल 89 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन इसमें से देहरादून जिले का एक सैंपल रिपीट होने की वजह से नए मरीजों की वास्तविक संख्या 88 है।

जिसमें से एक प्राइवेट अस्पताल के चार स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। शनिवार को पूरे राज्य से कुल 587 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से सबसे अधिक 110 सैंपल यूएस नगर के हैं।

लैब से अभी 6253 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। इधर राज्य में पहली बार हॉट स्पॉट की संख्या बढ़कर पचास से ऊपर पहुंच गई है। शनिवार तक पूरे राज्य में 52 हॉट स्पॉट घोषित किए जा चुके हैं।

शनिवार को विभिन्न अस्पतालों से कोरोना के कुल 78 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। इसके साथ ही कोरोना को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 422 पहुंच गई है।

शनिवार को बड़ी संख्या में मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य के रिकवरी रेट में भी सुधार आ गया है।  राज्य का रिकवरी रेट सुधरकर 34 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है।

जबकि मरीजों के डबल होने के दिन भी बढ़कर 14 दिन से अधिक हो गए हैं। हालांकि राज्य में कोरोना की संक्रमण दर 4.23 प्रतिशत है जो पहले के मुकाबले काफी अधिक है। राज्य में अब सबसे अधिक मरीज 352 मरीज देहरादून जिले में हैं। जिसमें से 70 ठीक हो चुके हैं। जबकि 270 का अभी इलाज चल रहा है।

एसपी, सीएमओ सहित नौ लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव के संपर्क आने के चलते 26 अधिकारियों के सैंपल दो जून को जांच के लिए भेजे गए थे।

टनकपुर-बनबसा में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एसपी लोकेश्वर सिंह और सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी सहित 26 लोगों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे।

इनमें से नौ की रिपोर्ट आ गई है। सभी अधिकारी-कर्मचारी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। एसपी, सीएमओ, डॉक्टरों सहित राजस्व के कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इधर अब प्रशासन को शेष अन्य रिपोर्ट के आने का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *