उत्तराखंड में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या घटकर 317 पहुंची
राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत रही। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत रही है। रविवार को अल्मोड़ा, चमोली, चम्पावत, हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। टिहरी जिला पूरी तरह कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ गया है। जिले में अब महज एक एक्टिव मरीज रहा गया है। रविवार को राजधानी देहरादून में सर्वाधिक चार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 12 नए मरीज मिले और किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन में इलाज करा रहे 16 मरीज ठीक हुए। जिसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 317 रह गई है।
कोरोना जांच में गिरावट
इधर राज्य में कोरोना जांच में तेजी से गिरावट आ रही है। एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में लक्ष्य से 59 प्रतिशत कोविड जांच हो रही हैं। सरकार ने एक दिन में चालीस हजार सैंपलों की जांच करने का लक्ष्य तय किया था। इसके अनुसार एक सप्ताह में कुल दो लाख 80 हजार सैंपलों की जांच होनी चाहिए थी। लेकिन इस सप्ताह राज्य में कुल एक लाख 15 हजार के करीब सैंपलों की ही जांच हुई है। जो प्रतिशत 16 हजार के करीब बैठती है। राज्य में इस सप्ताह कोरोना के कुल 165 नए मरीज मिले जबकि सात मरीजों की मौत हुई है।