कोरोना को उत्तराखंड में हराने को शत प्रतिशत टीकाकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव अभयारण्यों में 18 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने से देश के 45 करोड़ युवाओं को पर्यटन से जोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकांश युवा सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों में सेवा के इच्छुक रहते हैं। उनकी सुविधा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम की सुविधा शुरू की जा रही है। इससे युवाओं को बड़ा लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में बसों की खरीद तथा दीन दयाल गृह आवास योजना में होम स्टे स्थापित करने पर अधिक सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में नवम्बर तक शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है। धामी ने कहा कि राज्य में 95 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया है। कुछ जगहों पर तो 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगस्त के महीने केंद्र सरकार ने पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जिससे राज्य टीकाकरण में अच्छी स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत की भी सराहना की।
राज्य के नौ जिलों में शनिवार को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। राज्य में सिर्फ पांच नए मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों व होम आईसोलेशन से 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 रह गई है। राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण की दर 0. 04 प्रतिशत रही जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है। शनिवार को रुद्रप्रयाग में दो जबकि देहरादून, नैनीताल और यूएस नगर में एक एक नया मरीज मिला है। राज्य के चम्पावत जिले में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस का एक नया मरीज मिला जबकि 23 हजार नौ सौ लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं।