पैसिफिक माॅल में खुला मोंन्टे कार्लो का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम
पैसिफिक माॅल में ग्राहकों के लिए मोंन्टे काॅर्लो ने पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोला। मोंटे कार्लो के गुरिन्दर सिंह ने कहा कि इस एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट का मकसद देहरादून वासियों को हाई क्वालिटी फैशनवियर के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है। मोंटे कार्लो अनुभवी वर्कफोस, अत्याधुनिक मशीनरी और उच्च क्वालिटी के कच्चे माल का इस्तेमाल करती है। स्टोर के कर्मचारी ग्राहकों को खुशनुमा खरीदारी अनुभव देने के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं और उनकी मांग के अनुरूप उन्हें जानकारी उपलब्ध कराते हैं। प्रदेश की राजधानी में कंपनी के विक्रय उपस्थिति का विस्तार के साथ ही सभ्रांत निवासियों और उच्च वर्ग के पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
त्यौहारी सीजन में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए आकर्षक परिधानों से भरपूर और परिधानों का डिस्प्ले बेहद आकर्षक बनाया गया है। मोंटे कार्लो के गुरिंदर सिंह ने कहा, “यहां आने वाले ग्राहकों की बढ़ती तादाद हमारे लिए उत्साहवर्धक है। हमें मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखकर अच्छा लग रहा है। हमने देहरादून में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अपनी लेटेस्ट फैशन रेंज पेश की है।